मैक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड परियोजना के टनल 1 का पहला ब्रेकथ्रू, नीर गड्डू से शिवपुरी तक टनल हुई आर पार

Tun न्यूज़, ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के टनल-1 (पैकेज-1) का पहला ब्रेक थ्रू किया गया, जिससे एस्केप टनल आर पार हो गईं है, उक्त टनल ऋषिकेश ढालवाला से शिवपुरी तक जाती है जिसकी लंबाई 5.27 कि०मी० है, सुरंग का ब्रेक थ्रू 7 मार्च को हुआ, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना कि दृष्टि से यह अति महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है, पैकेज-1 कि इस पूरी सुरंग कि लंबाई 10,850 मीटर है, सुरंग के आर पार होने से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक के सफर का आनंद रेल से करने का सपना जल्द ही पूरा होता दिखता है, यह सुरंग निर्माण कि दृष्टि से अति विषम परिस्थियों में पूर्ण की गयी है क्योंकि उपरोक्त क्षेत्र निम्न चट्टानीय स्तर की थी जिसमें विस्फोटको के प्रयोग के माध्यम से कार्य किया जाना संभव नहीं था अतः सुरंग के निर्माण हेतु एन०ए०टी०एम तकनीक का उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सावधानी के साथ किया गया। उक्त सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक आर-पार हुई है। यह उपलब्धि भी मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा०लिमिटेड के नाम रही। ब्रेक थ्रू के इस अवसर पर मैक्स इंफ्रा (ई) लिमिटेड के सी०ई०ओ० विक्रम चौहान कि उपस्थिती में वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय परियोजना में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया, इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव, परियोजना निदेशक रविकांत व अजय जी. पैकेज-1 के निदेशक श्री शिवपाल भाटी के अलावा मैक्स इंफ्रा (ई) प्रा० लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय कुमार व पी०एम०सी० के मुख्य प्रबंधक जी० रिनाल्डी के साथ सभी अधिकारी उपस्थित रहे।सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उक्त अवसर को एक उत्सव कि तरह मनाया, वरिष्ठ महाप्रबंधक निशीथ शर्मा ने इस ब्रेक-थू के अवसर पर अवगत कराया कि टनल 1 की मुख्य सुरंग तपोवन के नीरगड्डु क्षेत्र से शिवपुरी तक माह मई के प्रथम सप्ताह तक आर पार हो जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *