दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी तलुलाह रिले का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एलन मस्क के साथ अपना एक किस्सा सुनाती हुई नजर आ रही हैं कि कैसे एलन मस्क ने उन्हें यह कहते हुए होटल के कमरे में बुलाया की वो उन्हें कुछ दिखाना चाहते हैं। रिले ने कहा कि मैंने समझा की वहां कोई रोमेंटिक शाम होने वाली है लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था। मस्क ने अपने कहे के मुताबिक मुझे कुछ रॉकेट्स के वीडियो दिखाए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह वीडियो बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा है। इस वीडियो में रिले अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहती हैं,” मुझे याद है एक शाम उन्होंने कहा था, ‘क्या आप मेरे होटल के कमरे में वापस आना चाहेंगे ताकि हम रॉकेट वीडियो देख सकें?’ मैंने कहा, ‘हम्म… ठीक है, हाँ’। मेरा वापस आना होगा’ और इसके बाद जब हम उस कमरे में गए तो हमने सिर्फ रॉकेट के वीडियो देखे।
कौन हैं तालुलाह रिले?
तलुलाह रिले एक अभिनेत्री, लेखिका हैं। एलन मस्क के साथ उन्होंने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही बार उनका यह रिश्ता नहीं टिक सका। अपने एक इंटरव्यू में रिले ने कहा था मस्क से वापस शादी करने के अपने फैसले के बारे में कहा था कि मुझे लगता है कि दोबारा शादी करने का सिर्फ यह कारण था कि शादी के बाद दोबारा अविवाहित रहना मूर्खतापूर्ण हैं, हम सभी जानते हैं यह एक आदत की तरह है।
