ऋषिकेश, विद्यालय के संस्थापक परम पूज्य महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोधसिंह महाराज ने आशीर्वाद स्वरूप मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता सहित सम्मानित किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोधसिंह महाराज प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी समन्वयक मुकुल तायल, हेड मिस्ट्रेस नीरू अरोड़ा, रंजना शर्मा, नीरजा त्रिवेदी, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप सिंह सहित शिक्षक वर्ग की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शबद गायन द्वारा ईश्वरीय अनुकंपा प्राप्त कर किया गया।
इसके पश्चात शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षा 12 में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्रेम व आदर का प्रतीक सिरोपा एवं उपहार से सम्मानित किया गया ।
गौरवपूर्ण इन क्षणों में पुरस्कार व सम्मान पाने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों में प्राची 98% प्रथम (सिटी-टॉपर),हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय 96.6 %द्वितीय एवं समर्थ गर्ग 95.4 % तृतीय ने प्रोत्साहन राशि के रूप में क्रमशः 80,000, 65,000 एवं 55,000 के चेक महाराज के कर कमलों से प्राप्त किए। नगद धनराशि के रूप में इन पुरस्कारों को प्राप्त कर इन विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया।
ऋषिकेश शहर में प्रथम स्थान प्राप्त प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ-साथ शिक्षकवर्ग एवं अपने अभिभावकों को दिया तथा भविष्य में प्रशासनिक पद प्राप्त कर देश सेवा करना चाहती है। द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय भविष्य में भारतीय पुलिस सेवा के माध्यम से देशसेवा करना चाहते हैं।तृतीय स्थान प्राप्त समर्थ गर्ग ने भावी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे सदैव अपने गुरुजनों पर विश्वास करें तथा उनका आदर कर कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें।
इस सुअवसर पर परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह महाराज के कर कमलो से नए ऑफिस का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में परम श्रद्धेय महाराज ने समस्त विद्यालय परिवार को अपने आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद वितरित किया।