निर्मल दीपमाला स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन विधिवत रूप से हुआ

Rishikesh, निर्मल दीपमाला स्कूल में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन विधिवत रूप से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने आए निर्मल दीपमाला विद्यालय के व्यवस्थापक परम श्रद्धेय संत जोध सिंह महाराज,मुख्यातिथि (भारतीय सेना से सेवानिवृत) कर्नल  अनिल गुरंग(जो वर्तमान में साहसिक खेल साइकलिंग, उत्तराखंड के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं) एवं सभी सम्मानित अतिथियों तथा अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। तदुपरांत छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें कक्षा पाँच के छात्रों ने सुनहरे रंग की डिस्क हाथ में लेकर उगते सूरज की आकृति बनाकर उत्साहपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा दी। इसके बाद कक्षा छह के छात्र-छात्राओं ने हाथ में प्रतीकात्मक रूप में किताब को लेकर ‘भारतीय साक्षरता मिशन’ को प्रोत्साहित करते हुए एक सुंदर ड्रिल की प्रस्तुति दी । तत्पश्चात विद्यालय के हर उम्र के बच्चों द्वारा ताइक्वांडो (एक युद्ध कला) का प्रदर्शन कर बेहतर फिटनेस, सहनशक्ति, अनुशासन, आत्मविश्वास को खूबसूरत तरीके से दर्शाया गया। ट्रैक इवेंट में ‘कक्षा चार’ बालक वर्ग 50 मीटर सैक रेस में स्वर्ण पदक अनमोल चौहान, सिल्वर पदक अध्यांश, कांस्य पदक नमन ने जीता। 100 मीटर बालक वर्ग ‘ग्रुप बी’ में अभिनव सहाय, एकलव्य, अनुभव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘सी ग्रुप ‘की 200 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर क्रमशः खुशी, वंशिका, कशिश रहे। 4 × 75 मीटर रिले रेस ‘ग्रुप सी’ बालिका वर्ग में विजय स्तंभ पर प्रथम स्थान पर ध्रुव , द्वितीय स्थान पर नचिकेता, तृतीय स्थान पर अभिमन्यु सदन को मेडल लेने का गौरव प्राप्त हुआ। 4×100मीटर मिक्सड रिले ‘बी ग्रुप’ में ध्रुव ,नचिकेता, एकलव्य सदन ने पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर अपना दावा सुनिश्चित किया।महिला अभिभावकों की सुई-धागा रेस में श्रीमती रीना रावत, सुषमा असवाल, शीला नेगी को तथा पुरुष अभिभावकों की बॉल बैलेंसिंग रेस में सुबोध कंडवाल,रवि भट्ट, अनिल सेमवाल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर विद्यालय के कोयर ग्रुप ने शबद गायन के माध्यम से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने ‘ग्रुप ए’ में ऋषभ नेगी, अंकिता ‘ग्रुप बी’ में अभिनव सहाय , गीतिका तथा ‘ग्रुप सी’ में अनमोल राणा , कशिश रावत को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की तथा विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। क्रीडा महोत्सव में विजयी रहे सदन को बधाई देते हुए अपने ओजस्वी वक्तव्य में मुख्यातिथि ने कहा कि खेलकूद दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है तथा यह एकाग्रता को बढ़ाने का सहज माध्यम भी है । अतः पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। इसके साथ ही आदरणीय मुख्य अतिथि ने खेल महोत्सव के समापन की घोषणा की। परम श्रद्धेय संत जोध सिंह जी महाराज ने मुख्य अतिथि को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा व स्मृति चिह्न भेंट किया साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रसाद वितरित किया गया।‘गंगा सस्टेनेबिलिटी रन’में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिद्धार्थ पंत को विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी की ओर से ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।विद्यालय के सीनियर समन्वयक श्री मुकुल तायल ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथि, निर्मल आश्रम के विभिन्न संस्थाओं से आए अतिथियों तथा अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रधानाचार्या ने शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख विनोद कुमार, निर्मला रावत, गौरव त्रिपाठी और अक्षय कुमार तथा समस्त शिक्षकगण, सहायक कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान पर बधाई दी। इस अवसर पर  हिमांनी गुरंग, विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एन.सूरी, शैक्षिक सलाहकार  रेनू सूरी,एन.जी.ए की प्रधानाचार्या डॉ.सुनीता शर्मा,  अमृतपाल ढंग,  नीरू अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *