श्री रघुनाथ मन्दिर प्रगति विहार ऋषिकेश में 25वां वार्षिकोत्सव / रजत जयंती मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव क्षेत्रवासियों ने बड़ी धूमधाम से मनाया गया 

ऋषिकेश, इस अवसर पर आचार्य पं ललित त्रिपाठी जी व डा हरीश गुरुरानी जी ने संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ व भजन गा कर श्रीराम भक्तों को भक्ति में लीन कर दिया ।मन्दिर समिति अध्यक्ष राकेश सिंह मियां एडवोकेट ने बताया कि आज रजत जयंती महोत्सव के फाउंडर मेंबरों को मंदिर समिति द्वारा सम्मानित किया गया, और यह भी कहा कि जो मंदिर उन्होंने आज से 25 साल पहले स्थापित किया था वह निरंतर पूरे

क्षेत्रवासी भाव व शरदा पूर्वक सेवा कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि महन्त  वत्सलप्रपन्नाचार्य , मेयर शम्भू पासवान, महिला आयोग की अध्यक्ष  कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनीता मंगाई व जयेन्द्र रमोला ने कहा कि रजत जयंती के इस मौके पर हम सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई देते हैं और जिस तरह की एकता, भक्ति–भाव, आदर्श सम्मान, प्रगति बिहार में देखने को मिलती है यह वास्तव में अनुकरणीय है सभी ने कहा कि आप हमें हर बार अपने कार्यक्रम में बुलाकर सम्मानित करते हैं जिसके लिए हम आप सभी आपके आभारी हैं।  इस मौके पर पं विपिन जोशी,भास्कर त्रिपाठी, सुशील अग्रवाल, शिव प्रसाद, पैन्यूली, राजेंद्र नवानी, देवेश्वर रतूड़ी, सचिव नरेंद्र नेगी, शेर सिंह रावत, नरेंद्र सिंह कण्डारी, मनोरंजन देवरानी, नीरज अग्रवाल, धनसिंह बुटोला, सहदेव राठौर, राजेंद्र भंडारी, हिम्मत सिंह, जगदीश थपलियाल, चंद्रमोहन कुड़ियल, धीरजनी ध्यानी, रश्मि त्रिपाठी, रश्मि भट्ट, पार्षद सरोजनी थपलियाल, नीरज त्यागी, श्रीमती रमा भट्ट, श्वेता कुकरेती, चंद्रमा भट्ट, सरिता पैन्यूली, रीता कण्डारी, पार्षद राजेन्द्र बिष्ट, चेतन चौहान, देवेंद्र प्रजापति, सत्यकपूर्वन, सिमरन उप्पल, शिवकुमार गौतम, अजीत सिंह, जलमा मियाँ, बीना मियाँ, सविता अग्रवाल, प्रिया सेमवाल,राजेश नौटियाल, राजेन्द्र भट्ट, प्रवीण कोटियाल, एमसी अग्रवाल, दिनेश सेमवाल, रमन भट्ट, रश्मि राठौर, दीपक कपूर्वन, प्रकाश बिजवान, मोहित गुप्ता, सोहन सिंह बिष्ट, आदि सैकड़ो की संख्या में भक्तजन व शहर वासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *