अजित पवार की NCP में जाने के लिए 2 विधायकों को करोड़ों रुपये की पेशकश, कांग्रेस का गंभीर आरोप

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है। राज्य में कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने शनिवार को दावा क कि अजित पवार की एनसीपी में शामिल होने के लिए 2 विधायकों को करोड़ों रुपये की पेशकश की गई। चेन्निथला ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए ये आरोप लगाए। चेन्निथला ने शनिवार को कहा, ‘हमें ऐसी रिपोर्टें मिली हैं कि 2 विधायकों को एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल होने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की गई। ऐसा करना दलबदल विरोधी कानून के तहत आता है। आखिर गृह विभाग के प्रभारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुप क्यों हैं? सीएम की जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को बताएं कि क्या हुआ है।’ उन्होंने कहा कि रिश्वत देना और लेना आपराधिक गतिविधि है। इस मामले में ऐक्शन होना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने ये आरोप ऐसे समय लगाए हैं, जब 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। इससे पहले सभी राजनीतिक दल प्रसार-प्रसार में जुटे हुए हैं। धीरे-धीरे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में, कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।

कांग्रेस की दूसरी सूची में किसे मिला टिकट

कांग्रेस ने भुसावल से डॉ. राजेश तुकाराम मनवालकर, जलगांव जम्मू से डॉक्टर श्रीमती स्वाति संदीप वाकेकर, अकोट से महेश गंगाने, वर्धा से शेखर प्रमोद बाबू शेंडे, सावनर से अनुजा सुनील केदार, नागपुर दक्षिण से गिरीश कृष्णराव पांडव, कामठी से सुरेश यादवराव भुहेर, भंडारा (सु) से पूजा गणेश थावकर, अर्जुनीमोरगांव (सु) से दिलीप वामन बनसोड, आमगांव (एसटी) से राजकुमार लोटूजी पुरम और रालेगांव से प्रोफेसर वसंत चिंडुजी पूरके को टिकट दिया है। इसके अलावा यवतमाल से अनिल बालासाहेब शंकरराव मांगुलकर, अरनी एसटी से जितेंद्र शिवाजीराव मोघे, उमरखेड सु से साहेबराव दत्ताराव कांबले, जलना से कैलाश किशनराव गोरतांत्याल, औरंगाबाद पूर्व से मधुकर कृष्ण राव देशमुख, बसई से विजय गोविंद पाटील, खंडीवली पूर्व से कालू बधेलिया, चारकोप से यशवंतराव जयप्रकाश सिंह सिओम, कोलीवाड़ा से गणेश कुमार यादव, श्रीरामपुर सुरक्षित से हेमंत ओगाले, निलंगा से अभय कुमार सतीश कुमार सालुंके और सिरोल से गणपतराव अप्पाराव पाटिल को चुनाव मैदान में उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *