ऋषिकेश, ऋषिकेश में होप पेन क्लिनिक का हुआ भव्य शुभारंभ, जहां दर्द के मरीजों को विभिन्न प्रकार के शरीर में होने वाले दर्द से मिलेगी निजात, डॉ गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि होप पैन क्लीनिंक में कमर दर्द, साइटिका, स्लिप डिस्क, कूल्हे का दर्द, टेल बोन का दर्द, नसों का दर्द, कंधे का दर्द, सर दर्द, माइग्रेन, सर्वाइकल, अर्थराइटिस, गठिया दर्द, कैंसर का दर्द,
अस्थि भंगुरता, ऑपरेशन के बाद होने वाला दर्द, शरीर के विभिन्न हिस्सों में मांसपेशियों का दर्द, हाथ पैर में झनझनाहट, घुटने का दर्द आदि बीमारियों का बिना किसी चीर बिना टांका आधुनिक मिप्सी तकनीक द्वारा दर्द का सफल इलाज किया जाता है, होप पेन क्लिनिक का शुभारंभ विश्वनाथ कंपलेक्स वीरभद्र रोड आम बाग ऋषिकेश में शुरू हो गया है, जहां से आप सभी उक्त सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह वर्तमान में दर्द विशेषज्ञ निर्मल आश्रम व पूर्व में एम्स ऋषिकेश में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं,