तपोवन /ऋषिकेश, टिहरी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा नगर पंचायत तपोवन क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, जहां प्राधिकरण की टीम द्वारा सोमवार को बिना नक्शा स्वीकृत कराये चल रहे अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया. उक्त कार्यवाही संयुक्त सचिव एवं एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में दुग्गा देवी और विष्णु पाणिग्रह स्वामी द्वारा कराए जा रहे निर्माण को सील किया गया। इसके साथ ही प्राधिकरण के सहायक अभियंता पंकज पाठक ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सील से छेड़छाड़ की गई तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।