उत्तराखंड की बेटियों के सपनों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के पंख देने वाला सशक्त अभियान – She for STEM

Tun news, विज्ञान प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी एवं गणित के क्षेत्र में उत्तराखंड की बेटियों के उज्जवल भविष्य को संवारने हेतु ” She for STEM” -उत्तराखंड कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर )देहरादून में दिनांक 30 अगस्त 2025 को किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से बीएससी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए तैयार किया गया है इसमें सम्मिलित छात्राओं को विज्ञान एवं अभियांत्रिकी के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह महत्वाकांक्षी कार्यक्रम UCOST (Uttrakhand state council for science and technology), देहरादून के सहयोग से प्रारंभ किया गया है। UCOST से डॉ रीता सिंह एवं डॉ भुवन जोशी ने युवाओं को नवीन शोध के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के गुर सिखाएं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक नजरिया के बिना आत्मनिर्भर बनना चुनौती पूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्नातक छात्राओं को प्रोत्साहित कर उन्हें करियर उन्नयन के अवसर प्रदान करना है 

इस कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों के अंतर्गत She for STEM परियोजना पर संक्षिप्त प्रस्तुति, छात्राओं हेतु मोबाइल फोन पर 90 मिनट का ऑनलाइन सत्र ,छात्र छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण, अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से जुड़े विषय विशेषज्ञ मेंटर्स का मार्गदर्शन को बताना तथा उच्च शिक्षा ,रिसर्च इंटर्नशिप और स्कॉलरशिप के अवसर को बताना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद प्रकाश अग्रवाल ने छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ नौटियाल ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। महाविद्यालय के STEM coordinator डॉ ऋतु कश्यप एवं मेंटर डॉ एम.पी. तिवारी ने छात्रों को कहा कि यह पहल बेटियों को विज्ञान की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उनके करियर विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *