57 वें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया

 ऋषिकेश,   57 वें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस को पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने स्वच्छता ही सेवा है अभियान को समर्पित करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आ.अमन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज स्वच्छता आम आदमी की आवश्यकता बन गई है यदि हम स्वच्छ समाज की स्थापना करेंगे तो अपने आप को स्वस्थ रखने में अपने समाज अपने राष्ट्र को उन्नति के लिए प्रशस्त करने में सक्षम होंगे । स्वच्छ शरीर में स्वच्छ मस्तिष्क रहता है जो विकास के नए-नए आयाम स्थापित करने में समर्थ होता है ।57 वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि गंदगी आने को बीमारियां तथा महामारियों को आमंत्रण देती है और उसके पीछे सबसे अत्यंत हानिकारक है सिंगल यूज पॉलिथीन जो निरंतर पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है आए दिन देश आपदा की मार को झेलता है इसके पीछे कहीं ना कहीं इस पॉलिथीन का भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग है । विकास के दौड़ में स्वच्छता के साथ-साथ हमें पर्यावरण का भी संरक्षण संवर्धन करना चाहिए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों तथा नेशनल कैडेट कोर एनसीसी कैडेट्स वी विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के साथ नगर निगम की टीम के सहयोग से विद्यालय के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया सिंगल उसे पॉलिथीन को बागों में एकत्र कर लगभग दो कुंतल पॉलिथीन इकट्ठा कर नगर निगम को सपोर्ट किया गया तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र में द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्थापना दिवस हर्ष के साथ मनाया और अंत में सभी स्वयंसेवियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, नगर समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता ,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह, मेजर सुशील रावत ज्योति किरण लोहानी, ललित मोहन जोशी ,पंकज कुमार सती ,नगर निगम से गौरव कुमार ,विष्णु गुप्ता, आकाश कुमार ,विजय यादव, कु0 अंजलि इकाई प्रमुख सहित सभी स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *