शिवपुरी रेंज की नीरगढ़ बीट/अनुभाग अंतर्गत वन कर्मियों द्वारा नीर झरना इको विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन
शिवपुरी रेंज की नीरगढ़ बीट/अनुभाग अंतर्गत वन कर्मियों द्वारा नीर झरना इको विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन
ऋषिकेश, शिवपुरी रेंज की नीरगढ़ बीट/अनुभाग अंतर्गत वन कर्मियों द्वारा नीर झरना इको विकास समिति के अध्यक्ष दयाल सिंह और सदस्यों के साथ वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,वन्यजीव सप्ताह, विविध वनस्पतियों और जीवों (पौधों और जानवरों) के संरक्षण और सुरक्षा के लिए 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शिवपुरी रेंज में मनाया जायेगा, समिति अध्यक्ष ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वन्यजीवों के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना, लोगों को इसके संरक्षण के बारे में शिक्षित करना और वन्यजीव संबंधी गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में वन एवं वन्य प्राणियों पर विचार किया साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर वन दरोगा राकेश रावत वन आरक्षी आशीष सैनी वीरेंद्र सिंह ओंकार सिंह मुकेश सिंह दीवान सिंह आदि उपस्थित रहे,