देहरादून। ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस ने गुरुवार को बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए फर्जी पहचान के आधार पर देहरादून में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक और उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक पिछले कई वर्षों से फर्जी नाम, पता, आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर दून में रह रहा था। वहीं त्यूनी निवासी महिला, जिसने आरोपी के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे, को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।फेसबुक पर हुई थी पहचान, तीन बार टूरिस्ट वीजा पर आया था भारत:-जांच में सामने आया कि आरोपी ममून हसन की पहचान देहरादून की रहने वाली रीना चौहान से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। दोनों की नजदीकियां बढ़ने पर ममून वर्ष 2019, 2020 और 2021 में टूरिस्ट वीजा पर भारत आया। मुलाकात के दौरान दोनों देहरादून में साथ रहे, जिसके बाद दोनों अवैध तरीके से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पार कर बांग्लादेश चले गए, जहां दोनों ने निकाह किया। वर्ष 2022 में दोनों दोबारा अवैध रूप से भारत वापस लौट आए।पूर्व पति के नाम पर बनवाए फर्जी पहचान पत्र, बाउंसर के रूप में कर रहा था काम:-पूछताछ में बताया गया कि रीना चौहान ने अपने कुछ परिचित लोगों की मदद से ममून हसन के नाम पर अपने पूर्व पति सचिन चौहान की पहचान पर आधारित आधार, पैन सहित कई दस्तावेज तैयार कराए। इन्हीं फर्जी कागज़ात के आधार पर आरोपी दून के एक क्लब में “सचिन चौहान” नाम से बाउंसर का काम कर रहा था।नेहरू कॉलोनी पुलिस और LIU की संयुक्त कार्रवाई:-20 नवम्बर को मिली गोपनीय सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी और एलआईयू की टीम ने अलकनंदा एन्क्लेव, नेहरू कॉलोनी में दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पहचान की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।दोनों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120B भादवि,धारा 3 पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920, तथाधारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में शामिल अन्य लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।अब तक की कार्रवाई: ऑपरेशन कालनेमि16 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान 09 को किया गया डिपोर्ट,07 के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर भेजा जेल गिरफ्तार आरोपी1. ममून हसन, पिता मोहम्मद अली यासीनमूल निवासी – आनंदोवास, थाना मुजीबनगर, जिला मेहरपुर, बांग्लादेशफर्जी पहचान: सचिन चौहान पुत्र मूलचंद चौहान, निवासी ब्राह्मणवाला, सहस्त्रधारा रोड, देहरादूनउम्र – 28 वर्ष2. रीना चौहान, पुत्री विश्वजीत सिंह निवासी – ग्राम ट्यूटार बिरनाद, थाना त्यूणी, देहरादूनफर्जी पहचान: रीना चौहान पत्नी सचिन चौहान, निवासी ब्राह्मणवाला, रायपुर, देहरादून