ऋषिकेश, ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एक रिजॉर्ट संचालक ने अपने ही करीबी मित्र पर गंभीर धोखाधड़ी के आरोप लगाए।संचालक ने बताया कि कोरोना काल के दौरान जिस मित्र की उसने मदद की थी, उसी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके कारोबार पर कब्जा करने की साजिश रच डाली। संचालक के अनुसार आरोपी पहले उसका ड्राइवर बना जो धीरे-धीरे विश्वास में आकर दोस्त बन गया।कोरोना काल में अर्थिक तंगी के दौरान उसने रिजॉर्ट में अवैध रूप से अपना अधिकार जताते हुए लाखों रुपये की वसूली की। इतना ही नहीं, आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को रिजॉर्ट का मालिक तक घोषित कर दिया। मामले की शिकायत पर पुलिस और तहसील प्रशासन कि ओर से जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए।पीड़ित संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई किसी के विश्वास के साथ इस तरह की गद्दारी न कर सके। प्रेस वार्ता के दौरान रविन्द्र मिश्रा,मनीष कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहें।