Tun news, वन विभाग भूमि संरक्षण लैंसडौन (जहरीखाल रेंज) व द हंस फाऊंडेशन द्वारा सतपुली में फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया , 20फरवरी को सतपुली में भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के( जहरीखाल रेंज) एवं द हंस फाऊंडेशन द्वारा सतपुली में फायर फाइटर्स के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें द्वारीखाल व जहरीखाल ब्लाक से जुड़े ,कुल्हाड़, बन्दूड़, सतपुली मल्ली, ब्राहम्ण पास्ता ,वड्डा, तौली-मौली, बिकलांसी, कफ्लडी,गड़कोट, चिनवाड़ी, मल्लारा बड़ा, मल्लारा छोटा ,गेणगांव,ओडल बड़ा, ओडल छोटा, ग्वीलानी, आदि के स्थानीय सरपंचों ,व फायर फाइटरों द्वारा प्रशिक्षण में भाग लिया गया, इस अवसर पर वन विभाग की ओर से वन क्षेत्राधिकारी जहरीखाल बिशन दत्त जोशी ने प्रतिभागियों को वनाग्नि से पर्यावरण को होने वाली क्षति से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तृत अनुभव साझा किये व वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु स्थानीय लोगों द्वारा सितलाखेत माडल की तर्ज पर सभी गांवों में आड़ा एक ही दिन एक ही समय पर जलाने की अपील कर जन सहभागिता पर जोर दिया, वन हमारे हें,,वनों को हमें बचाना हे,, इस वाक्य के साथ उन्होंने अपना सम्बोधन समाप्त किया प्रशिक्षण मे SDRF के टीम लीडर गब्बरसिंह द्वारा लोगों को आपात स्थिती से जान-माल की कैसे रक्षा की जाये जानकारी दी व उनकी टीम ने लोगों घर, गांवों घटने वाली घटनाओं में स्वयं व साथी की जान कैसे बचाई जाये इस पर डैमो भी दिया, इसके बाद पुलिस प्रशासन के कर्मचारी द्वारा सभी उपस्थित महिलाओं को उनके साथ होने वाले यौन अपराधों /घरेलू हिंसा, व बच्चों को नशे से कैसे बचाया जाये से कैसे निपटा जाये पर जानकारी दी आयोजन के समापन पर द हंस फाऊंडेशन के CDS सतीश बहुगुणा द्वारा परियोजना का उद्देश्य, उपल्ब्धि, बात सभी को विस्तार से बताया साथ ही जागरूकता,व जिम्मेदारी,पर जोर दिया,इसके बाद ब्लाक कार्डिनेटर संजय बैजवाल के अगुवाई में सभी फायर फाइटरों को फायर गियर किट का वितरण किया गया ,प्रशिक्षण में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया, इस आयोजन में वन विभाग की ओर से हरक सिंह दानू, वन दरोगा रमेश गुसाईं शामिल रहे,