ऋषिकेश रेंज में उप वन क्षेत्राधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट का धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

ऋषिकेश, ऋषिकेश रेंज में अपनी सेवाएं दे रहे उप वन क्षेत्राधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट 30 अप्रैल को सेवानिवृत्ति हो गए, इस मौके पर ऋषिकेश रेंज अधिकारी जीएस धमान्दा के द्वारा उप वन क्षेत्राधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट की विदाई समारोह पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें गोविंद सिंह बिष्ट का सभी स्टाफ ने फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर सभी

स्टाफ ने गोविंद सिंह बिष्ट को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की, इस मौके पर उपवन क्षेत्राधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने सभी स्टाफ के साथ उनके कार्यकाल की कुछ खट्टी और कुछ मीठी बातें भी बताई, इसके साथ ही बिष्ट ने अपने कार्यकाल को किस तरीके से सकुशल पूरा किया उस संबंध में स्टाफ को जानकारी भी दी, इस मौके पर रेंज अधिकारी जीएस धमान्दा ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्यकाल को पूरा करके सेवानिवृत्ति होता है तो यह खुशी की बात है और प्रत्येक कर्मचारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्ति होना ही है इस मौके पर रेंज अधिकारी जीएस धमान्दा ने गोविंद सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह व बुके

देकर सम्मानित किया, विदाई समारोह में सतीश पोखरियाल उपवन क्षेत्राधिकारी, चंद्रशेखर भट्ट उपवन क्षेत्राधिकारी, स्वयंवर दत्त कर्णवाल वन दरोगा, सुनील भदौला वन दरोगा, अवतार सिंह रावत वन दरोगा, प्रतिमा वन दरोगा, राजेश बहुगुणा वन आरक्षी,सरिता वन आरक्षी, ज्योति वन आरक्षी, अंशु वन आरक्षी व इसके साथ ही ऋषिकेश रेंज कार्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *