लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम रोड स्तिथ जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 8 के दो टॉपर बच्चो को साइकिल प्रदान की गई

ऋषिकेश, लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा मनीराम रोड स्तिथ जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 8 के दो टॉपर बच्चो को साइकिल प्रदान की गई जिसमे दीपा विद्यालय टॉपर तथा पवन दूसरे नंबर पर रहेआज अपनी पूर्व घोषणा जिसमे क्लब द्वारा स्कूल में टॉप करने वाले दो बच्चों को साइकिल देने को कहा था के क्रम में आज क्लब के सदस्य अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट के साथ विद्यालय पहुँचे,और बच्चो को साइकिल प्रदान करते हुए lक्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आम तौर पर निम्न मध्यम वर्ग के होते है* जिनपर संसाधनों की कमी रहती है, क्लब ऐसेछात्रों को प्रोत्साहित करता है जिनमे शिक्षा के प्रति लगन होती है ललक होती हैक्लब अध्यक्ष ला विनोद बिष्ट ने कहा कि होनहार छात्रों को मिले पुरस्कार से अन्य छात्रों में भी अध्यन को लेकर जागरूकता बढ़ती है,इसलिए क्लब द्वारा सर्वोच्च अंक पाए छात्रों को यह साइकिल प्रदान की जा रही है lइस अवसर पर सचिव विनीत चावला, घनश्याम डंग, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम् अग्रवाल, विशाल संगर सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्रों उपस्थित रहे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *