ऑटो गैलरी होंडा से टू व्हीलर खरीदने पर स्क्रेच करो कार्ड और जीतो टियागो कार

ऋषिकेश, नवरात्रि व दशहरा के अवसर पर यदि आप टू व्हीलर लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सोने पर सुहागा वाली बात सही साबित होगी क्योंकि जीएसटी की कटौती और नवरात्रि के शुभ अवसर पर

ऑटो गैलरी होंडा ऋ​षिकेश में ग्राहकों को टू व्हीलर के साथ स्क्रैच कार्ड भी दे रहा है जिसमें आप फर्स्ट प्राइज टियागो कार,दूसरे नंबर पर आईफोन 17, तीसरे नंबर पर एक्टिवा, चौथे नंबर पर फ्रिज, पांचवें नंबर

पर वाशिंग मशीन व अन्य गिफ्ट जीत सकते हैं, इसी के साथ ही होंडा शाइन की खरीद पर एक एलइडी टीवी व जीरो डाउन पेमेंट पर गाड़ी दी जा रही है, इसके साथ ही अभी तक कई लोग आईफोन एलइडी टीवी

आदि गिफ्ट प्राप्त कर चुके हैं, इस अवसर पर ऑटो गैलरी स्वामी अलक्षेंद्र सिंह ने ग्राहकों का हार्दिक आभार प्रकट कर कहा कि जनता ने ऑटो गैलरी पर अपना पूर्ण विश्वास जताया है। ऑटो गैलरी ग्राहकों की हर उम्मीद को पूरा करने में हर संभव प्रयास करेगी। ग्राहकों का ऑटो गैलरी पर विश्वास व स्नेह बना रहे। ऑटो गैलरी भविष्य में भी बेहतर उपहार योजनाओं के साथ ग्राहकों के बीच आती रहेगी। उक्त ऑफर सीमित समय के लिए है इसलिए पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर अपना टू व्हीलर खरीदे और साथ में गिफ्ट प्राप्त करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *