थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में निवासरत साधु/बाबाओं का चलाया गया सत्यापन अभियान

ऋषिकेश, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान के अंतर्गत तपोवन में ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत राम तपस्थली भरड़ बाबा आश्रम, ओशो आश्रम तथा साधना मंदिर आश्रम सहित 11 आश्रमों में निवासरत साधु तथा बाबाओं का सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन किए जाने से पूर्व तपोवन क्षेत्र में सत्यापन कराए जाने हेतु पूर्व में लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया तथा निर्धारित समय पर सत्यापन न कराए जाने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाने हेतु सूचना प्रसारित की गई उपरोक्त सत्यापन अभियान में बाहरी व्यक्तियों व साधु/ बाबाओ का कुल 85 लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया। पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को किरायदारों का सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है। मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही हेतु बताया। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।आने वाले दिनों में थाना क्षेत्र में पुनः पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी। उपरोक्त अभियान में चौकी प्रभारी भद्रकाली जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत,चौकी प्रभारी ढाल वाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, चौकी प्रभारी व्यासी धनंजय सिंह, अपर उप निरीक्षक दीपक रावत, हे0का0 शिवकुमार, हे0का0 सोहन राणा, हे0का0 धर्मपाल, का0 मुकेश थाना मुनि की रेती के कर्म0गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *