ऋषिकेश, ऋषिकेश क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है जिसमें चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है कुछ दिन पूर्व ऋषिकेश में एक के बाद एक चार चोरी कर पुलिस की नाक में दम करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो चाकू, एक 32 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों का एक साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी आपराधिक मामलों में पहले भी कई राज्यों में जेल की हवा खा चुके हैं। एसपी देहात जया बलूनी ने मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सोने चांदी के जेवरात, भगवान की मूर्तियां, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है। सभी शातिर चोर हलवाई और पुताई का काम करते हैं। जो हलवाई का काम करने कई बार ऋषिकेश आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने बंद पड़े घरों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेनी कुमार, संजय और विकास निवासी हस्तिनापुर मेरठ के रूप में हुई है। जबकि फरार आरोपी का नाम मोहित निवासी मुरादाबाद है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस और एसओजी कर रही है।एसपी देहात ने बताया कि सेनी कुमार पर कई राज्यों में आपराधिक मामलों के 19 मुकदमे दर्ज हैं। संजय पर भी आठ मुकदमे दर्ज है। जबकि विकास पर चार मुकदमे दर्ज हैं। सभी मामलों में तीनों आरोपी कई बार जेल की हवा खा चुके हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस कर रही है।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के द्वारा उक्त चोरियो का खुलासा हुआ जिसमें मीरा नगर निवासी आदेश कुमार, गंगा विहार कॉलोनी निवासी सुधांशु थपलियाल, सुमन विहार निवासी अर्जुन मालिक और मीरा नगर निवासी रविंद्र सिंह कैंतूरा के घर हुई चोरी शामिल है। ऋषिकेश के कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया एसओजी प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी आईडीपीएल कविंद्र राणा, कांस्टेबल दुष्यंत, दिनेश मेहर, अभिषेक, सौरभ वालिया, सुमित कुमार, एसओजी से मनोज कुमार, नवनीत नेगी, सोनी कुमार के साथ पूरी टीम को इस खुलासे पर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बधाई दी है।