देहरादून, ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा भुगतान न होने के संबंध में राजकीय ठेकेदार संघ ऋषिकेश के द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पिंकेश सैनी ने बताया कि ठेकेदारो द्वारा गामीण निर्माण विभाग के कुछ काम किये गये थे जो कि चुनाव के लिये (शौचालयो का निर्माण / मरम्मत कार्य) 2024 मार्च में पुरे कर लिये गये थे लेकिन काफी कहने के बाद कुछ भुगतान किया गया। उसके बाद शेष भुगतान अभी तक नही किया गया है बार बार पुछने पर बताया जाता है कि अभी भुगतान संभव नही है।समय से भुगतान न होने से कारण ठेकेदारो का काफी नुकसान हो चुका है इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विलम्ब शुल्क सहित भुगतान करवाने की कृपा करें। यदि 3 दिन के अन्दर भुगतान नही होता तो ठेकेदारो को धरने पर बैठने के लिये मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रूपेंद्र कुमार,रमेश रागढ़, संजय पोखरियाल गौतम राणा उपस्थित रहे,