मटियाली रेंज, भूं0सं0व0प्र0 अंतर्गत दिनांक 9/04/25 को काण्डाखाल में काण्डा क्लस्टर की बैठक नीरज खण्डवाल प्रधान प्रशासक की अध्यक्षता में की गई जिसमें क्लस्टर से जुड़े सभी वन पंचायतों के सरपंचों सदस्यों वन कर्मियों एवं राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया बैठक का मुख्य विषय था वनाग्नि सुरक्षा समिति के कर्तव्यों का कैसे निर्वहन किया जाये तथा पूरे क्लस्टर जिसमें हत्नूड़, बनाली, काण्डा, व उडियारी वन पंचायतों को जोड़ा गया हे के वनों में वनाग्नि कि घटनायें ना हों ओर यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर ये कृत्य करता हे तो उसके खिलाफ क्या कार्यवाही की जाये, बैठक में सभी वन पंचायत सरपंचों व सदस्यों के अलावा राजस्व विभाग के रा0उ0नि0 विपिन नेगी व दिपक कुमार ने भी भाग लिया व ऐसे लोगों की सूचना देने व उन्हें पकड़वाने में मदद की अपील की अध्यक्ष नीरज कंडवाल द्वारा सभी को एकजुट होकर वनों को आग से बचाने बावत अपनी जानकारी व सुझाव दिये, तथा काण्डा क्लस्टर को सराहनीय कार्य कर निकट भविष्य में राज्य स्तर पर एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने योग्य बनाने की अपील की.